GWALIOR में आज पहली बार निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
ग्वालियर. देश-विदेश में सनातन धर्म को घर-घर पहुंचाने के लिए सक्रिय अंतर्राष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत (इस्कान) के तत्वाधान में रविवार को भव्य जगन्नाथ यात्रा शहर में निकाली जाएगी। रथ यात्रा चैंबर आफ कामर्स से प्रारंभ होकर, विभिन्न मार्गों से होती हुई छत्री बाजार स्थित देववन गार्डन में जाकर समाप्त होगी। हजारों हाथ भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। रथयात्रा के लिए जगन्नाथपुरी से भगवान जगन्नाथ बलदाऊ व बहन सभुद्रा के विग्रह को दस दिन पूर्व लाया गया था। इस्कान के पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ भगवान विग्रह में प्राण-प्रतिष्ठान की। रविवार की दोपहर को भगवान जगन्नाथ बलदाऊ व सभुद्रा के साथ अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए शहर में भ्रमण करेंगे। रथयात्रा के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह (रामू) ने बताया कि रथयात्रा की भव्य व दिव्य स्वरूप देने की पूरी तैयारी कर ली है। रथयात्रा को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर डेढ़ बजे भक्तों के साथ भगवान के रथ को खींचकर रवाना करेंगे।
इस्कान के जोनल सचिव प्रभु प्राणेश्वर, स्थानीय शाखा के प्रमुख प्रभु महेंद्र व देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पहली बार शहर में निकाली जा रही है। इस्कान ने पुरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकलने के बाद नौ दिन तक देश के 180 जिलों में रथयात्रा निकालने का संकल्प लिया है। यह रथयात्रा अब प्रतिवर्ष निकलेगी। उन्होंने बताया कि चैंबर आफ कामर्स पर दोपहर 12 बजे से समधुर कीर्तन व विग्रह पूजा होगी। उसके बाद दोपहर एक बजे रथयात्रा प्रांरभ होगी।
इन मार्गों से निकलेगी रथयात्राः रथयात्रा चैंबर आफ कामर्स से प्रारंभ होकर इंदरगंज, दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जनकगंज हास्पिटल होते हुए छत्री मंडी में स्थित देववन गार्डन पहुंचकर यात्रा का समापन होगा। रथयात्रा का शहरभर में स्वागत किया जाएगा। समापन स्थल 10 हजार भक्तों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है।

