सुबह 3 बजे बिल्लू चौहान की गोली मार कर हत्या
भिण्ड. मतदान शुरू होने से पूर्व एक युवक की सुबह 3 बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। गोली लगने से मारे गये युवक का नाम बिल्लू चौहान बताया जा रहा है। ऐसा बताया गया है बिल्लू चौहान मोटरसाईकिल से अपने साथियों के साथ खेत की तरफ जा रहा था। उसी वक्त 3 अज्ञात लोगों ने घेर कर उसे गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है।
यह घटना आलमपुर थाना क्षेत्र के रूरई गांव में में तड़के सुबह 3 बजे घटी। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई गयी है।
सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में भिंड पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावों की एक बार फिर पोल खुलती नजर आ रही है । भिंड पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे और भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दावे किए थे, लेकिन पुलिस के इन दावों को मिहोना थाना इलाके के अस्नेट गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक 148 -49 पर उपद्रवियों ने हवा कर दिया, और पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव किया।

