राज्यसभा चुनाव तैयारी पूरी, जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना
भोपाल. मध्य प्रदेश से राज्यसभा के रिक्त हो रहे तीन स्थानों के लिए चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो गई है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करा ली है। मतदान की स्थिति बनने पर विधानसभा के समिति कक्ष में मतदान कराया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम अगले सप्ताह में घोषित हो सकता है। विधानसभा में दलीय स्थिति के हिसाब से दो स्थान भाजपा और एक कांग्रेस को मिलना तय है।
जून में भाजपा से राज्यसभा सदस्य सम्पतिया उइके, एमजे अकबर और कांग्रेस के विवेक तन्खा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। चुनाव मई में कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। उन्होंने चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करा ली है। प्रदेश में 230 विधायक हैं, जो राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। वैसे दलीय स्थिति को देखते हुए मतदान की नौबत आने की संभावना नहीं है।

