Latestराज्यराष्ट्रीय

अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ग्वालियर हो सकता है प्रदेश का दूसरा टर्मिनल

ग्वालियर. ग्वालियर में अब जल्द बड़े बोइंग विमान उतरेंगे। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। वहीं नया टर्मिनल का काम भी तेजी से चल रहा है। ग्वालियर में अब अंर्तराष्ट्रीय उड़ान की भी तैयारी की जा रही है। नए टर्मिनल की जमीन का मामला हल होने के बाद अब टेंडर सबसे पहले किए जाएंगे। देश और प्रदेश में हवाई सेवाओं के मामले में अपनी साख बना चुके ग्वालियर का रूख अब अंर्तराष्ट्रीय उड़ान की ओर है। प्रदेश में ग्वालियर इस साल दूसरा शहर बन सकता है जहां से अंर्तराष्ट्रीय उड़ान शुरू होगी।

इस साैगात को लेकर उच्चस्तर पर मंथन चल रहा है। ग्वालियर में कार्गो सेवा शुरू करने के बाद और बड़े विमान को उतारने की तैयारी के बीच अब यह कोई बड़ी बात नहीं होगी। नया एयर टर्मिनल धरातल पर उतारने के लिए तैयारी चल ही रही है,जो कि 460 करोड़ की लागत से आकार लेगा। ज्ञात रहे कि नागरिक उडडयन मंत्री के पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के आते ही हवाई सेवाओं के विस्तार में तेजी आई है। विशेषकर ग्वालियर से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा और नए एयर टर्मिनल के प्रस्ताव का फायनल होना अहम है। कार्गो सेवा भी शुरू कर दी गई है और गोवा-खजुराहो के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी। खजुराहों की घोषणा भी हो चुकी है जो कि जल्द आरंभ होगी। प्रदेश में मौजूदा स्थिति में इंदौर से संयुक्त अरब आमीरात के लिए हवाई सेवा चालू है। ग्वालियर से मौजूदा स्थिति में कुछ ही शहर ऐसे प्रमुख शेष हैं जहां के लिए निरंतर उड़ान चलना बाकी है। ग्वालियर के कारोबारियों ने भी दक्षिण क्षेत्र के शहरों के लिए हवाई सेवा बढ़ाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *