ग्वालियर सेन्ट्रल जेल से मेडिकल चेकअप के लिए ले गए गैंगस्टर को पुलिस ने डिनर पार्टी कराई
ग्वालियर. ग्वालियर सेन्ट्रल जेल से मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली गए कत्ल के आरोपी और गैंगस्टर राहुल राजावत को पुलिस जवानों ने शहर के एक होटल में भीड़ भाड़ के बीच डिनर पार्टी कराई है। पुलिसकर्मी उसे मनपसंद रेस्टोरेंट में लेकर पहुंचे और खाना खिलवाया, जहां पर आसपास काफी भीड़ थी जिनमें महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे। आरोपी और पुलिसकर्मियों के अलावा आरोपी के दोस्तों को देखते ही वहां बैठे परिवार सहम गए। मामले का पता चलते ही पुलिस अफसरों में खलबली मच गई और इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों से तुरंत स्पष्टीकरण मांगा गया है।
क्या है पूरा मामला
मर्डर के आरोप में ग्वालियर जेल में सजा काट रहे राहुल राजावत को बीते रोज एक चार के गार्ड के साथ दिल्ली मेडिकल चेकअप के लिए रवाना किया गया था। राहुल राजावत को एएसआई रामअवतार, आरक्षक धर्मेन्द्र, समीर व अभय की निगरानी में रवाना किया गया था। दिल्ली में मेडिकल कराने के बाद वह उसे वापस लाए और फूलबाग स्थित चौपाटी के दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में खाना खिलाने के लिए लेकर पहुंचे। उनके रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद वहां पर राहुल के कई साथी भी पहुंच गए। जिस समय पुलिस राहुल राजावत को लेकर रेस्टोरेंट पहुंची थी, उस समय वहां पर कई परिवार बैठे थे जिनमें महिलाएं व बच्चे भी थे जो खाना खा रहे थे। आरोपी और हथियारबंद जवानों को देखकर वहां का माहौल भय भरा हो गया। कुछ देर बाद ही राहुल के साथी भी वहां पर आ धमके, जिससे रेस्टोरेंट का माहौल बिगड़ गया और कई कस्टमर खाना छोड़कर चले गए। मामले का पता चलते ही अफसर रात में ही होटल पहुंचे और वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पुलिस आरोपी को होटल लाते और ले जाते दिखाई दी है।
सत्तर रुपए में कैसे खाना खिलाया
सबसे बड़ी बात यह है कि जेल से तारीख, पेशी या अन्य जगह जाने पर खाना डाइट में सिर्फ सत्तर रुपए मिलते हैंं। जबकि जिस रेस्टोरेंट में खाना खाया, उसमे सत्तर रुपए से कुछ होता नहीं है। अब अफसर इसकी भी पड़ताल कर रहे हैं कि खाने का पैमेंट किसने किया।

