Latestराज्यराष्ट्रीय

तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में कूदने को लेकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, सड़क पर जमकर की मारपीट

ग्वालियर. तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में दो गुटों में हुई मारपीट का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के युवक स्विमिंग सीखने आए थे। इसी दौरान पहले छलांग लगाने को लेकर आपस में उनका विवाद हो गया। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष बाहर सड़क पर आकर एक-दूसरे पर लात-घूसे और बेल्ट चलाने लगे। इसी समय किसी ने VIDEO बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेकर पड़ताल शुरू कर दी।

यह है पूरा मामला
मारपीट का ये वीडियो ग्वालियर के विश्वविद्यालय क्षेत्र में स्थित नगर निगम के तरण पुष्कर के बाहर का है। बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल में पहले छलांग लगाने को लेकर दोनों गुट भिड़ गए। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। अब पुलिस तरण पुष्कर से दोपहर से शाम तक स्विमिंग सीखने आने वाले लड़कों की डिटेल मांगेगी। इस बीच जितने भी बैच चलते हैं सभी की डिटेल लेकर मामले की पड़ताल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *