UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहुंच कर मां पीताम्बरा के किये दर्शन, नरोत्तम मिश्रा से है विशेष लगाव
दतिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश के दतिया पहुंचकर उन्होंने मां पीताम्बरा देवी के मंदिर में दर्शन किये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपेड से दतिया के मंदिर पहुंचे। वह सबसे पहले 8 बजे होने वाली मां धूमावती माई की आरती में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने बल खंडेश्वर महादेव के दर्शन किये। इसके साथ ही मां पीताम्बरा देवी के गर्भ में स्वस्तिवाचन के साथ पूजा अर्चना की और मां बगलामुखी का आर्शीवाद ग्रहण किया।
मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से विशेष लगाव
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। इसके अलावा यूपी के प्रदेशाध्यक्ष भी साथ रहे। दतिया में योगी आदित्यनाथ की अगवानी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ही की। आपको बता दें सीएम आदित्यनाथ के साथ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का खास संबंध है। वह हमेशा उत्तरप्रदेश के चुनाव में बढ़ चढकर हिस्सा भी लेते हैं। बुन्देलखण्ड की सीटों पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा का खासा प्रभाव है। सीएम योगी ने पूजा अर्चना के बाद यूपी के झांसी रवाना हो गये। जहां वह कई लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल हुए।
लाउडस्पीकर मामले को लेकर सख्त
इस बीच UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाउडस्पीकर मामले को लेकर सख्त दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक एक लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे जा चुके है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ये जिम्मेदारी सौंपी है कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा ना लगे. शनिवार शाम को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और जनता के बीच पहुंच उतारे गए लाउडस्पीकर पर जानकारी दी. योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर ही सीमित होने चाहिए। किसी भी पर्व-त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होगा. इन आयोजनों से सामान्य नागरिकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए । बता दें यूपी में धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को हटाने और लाउडस्पीकर की आवाज को तय सीमा में रखने का अभियान 25 अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक चला था ।

