बरामद लाश मयंक की निकली, इकलौता था बेटा, पुलिस तलाश में जुटी
ग्वालियर. 4 मई को पीताम्बरा माता की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गयी शोभायात्रा को देखने गये 6 वर्षीय मासूम का शव पुलिस 80 किमी दूर ग्वालियर के साइंस कॉलेज परिसर से बरामद किया गया हे। इसी के साथ पुलिस अब मामले की जांच में जुट गयी है।पिछले बुधवार के दिन निकाली गयी मां पीताम्बरा की शोभायात्रा को देखने गये पंचशीलनगर कॉलोनी निवासी संजीव सेन का बेटा 6 वर्षीय मयंक गुम हो गया था, देर शाम तक ज बवह घर नहीं पहुंचा। तब पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश शुरू की थी। शुक्रवार की शाम दतिया में 80 किमी दूर ग्वालियर स्थित सांइस कॉलेज की बाउंड्री के पीछे एक बालक का शव बरामद हुआ। कोतवाली पुलिस मयंक के परिजनों को लेकर ग्वालियर पहुंची। जहां परिजनों ने शव की पहचान मयंक के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया।
इकलौता था बेटा, मां की हो चुकी थी मौत
मयंक के पिता संजीव स्वयं रामनगर कॉलोनी के पास कपड़ों पर स्त्री का काम करते हैं। मयंक की बहन और मां का 2 वर्ष पूर्व ट्रेन से कटकर देहांत हो चुका था। मयंक अपने पिता की इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि मयंक का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के चलते पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
अपहरण का मामला किया दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि बीते बुधवार को मयंक शाम 5 बजे घर से पीतांबरा माता की शोभा यात्रा को देखने के लिए निकला था। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। तब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। शुक्रवार रात मयंक का शव ग्वालियर से बरामद कर लिया गया है। इसी के साथ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

