MP विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट 10 प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा संगठन की कवायद
भोपाल. भाजपा ने 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा को इंटरनेट मीडिया पर सक्रिया रहने की जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों संगठनों को जून माह के अंत तक मतदान केंद्र स्तर तक टीमें गठित करना है और इंटरनेट मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर सक्रियता बढ़ानी है। उनसे कहा गया है कि मतदाताओं से सतत संवाद शुरू करें। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी को 41 प्रतिशत वोट मिले थे जिसे 51 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। प्रदेश में सवा साल बाद विधानसभा चुनाव होने है। इसकी तैयारी को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
पार्टी ने मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी जिसमें जिला और मंडल स्तर तक संगठन खड़ा नहीं कर पाने को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई इसके बाद खासकर महिलाओं और युवाओं को साधने की कवायद शुरू की जा रही है। दोनों संगठनों को मंडल और बूथ स्तर तक सभी इकाइयों का गठन करने को कहा गया है।

