LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

“लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” के तहत जिले में बाल भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

ग्वालियर जिले में भी 2 से 11 मई तक श्लाड़ली लक्ष्मी उत्सवश् मनाया जा रहा है। श्लाड़ली लक्ष्मी उत्सवश् के तहत मुख्य कार्यक्रम 8 मई को आयोजित होंगे। इस दिन जिले में लगभग 300 स्थानों पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी कार्यक्रमों में होगा।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत 8 मई को जिले का मुख्य कार्यक्रम सायंकाल यहाँ बाल भवन में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध भारतसिंह कुशवाह मुरार कैन्ट में आयोजित विकासखण्ड मुरार के लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
यह गतिविधियाँ होंगीं
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत 8 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लाड़ली फेस्टए बालिकाओं पर केन्द्रित चित्रकलाए बालिका सम्मान तथा कन्या पूजनए लाड़ली बालिकाओं के लिये कैरियर काउंसलिंगए लाड़ली गौरव यात्राए उपाधि प्राप्त लाड़ली बालिकाओं का सम्मानए केवल बेटियों वाले माता.पिता का सम्मान तथा बालिकाओं पर केन्द्रित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दिन आयोजित किए जायेंगे।
मुख्यमंत्री जिले की लाड़ली लक्ष्मी महक को करेंगे सम्मानित
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत भोपाल में 8 मई को आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले की लाड़ली लक्ष्मी कुण् महक श्रीवास्तव को सम्मानित करेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिये पूरे प्रदेश से तीन बालिकाओं का चयन किया गया हैए जिसमें ग्वालियर की लाड़ली लक्ष्मी कुण् महक भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *