LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ऐतिहासिक झाँसी दुर्ग पर बीएसएफ ने किया अभ्यास सत्र का आयोजन

ग्वालियर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में योग अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को केन्द्रीय मोटर गाड़ी प्रशिक्षण स्कूल टेकनपुर द्वारा झाँसी के ऐतिहासिक किले पर योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व अन्य कार्मिकों के साथ अनेक स्कूली विद्यार्थियों व स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।
देश के सीमा रक्षकों द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की यह अनूठी पहल है। सीमा रक्षकों द्वारा स्वयं को फिट रखते हुए स्थानीय नागरिकों को भी फिटनेस मंत्र यानि योग अभ्यास कराया जा रहा है। इसी क्रम में झाँसी के किले पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के जवानों ने योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया।
इस अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय से योग पर पीएचडी कर रहीं मोनिका जैन द्वारा बल के जवानों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को योग के गुर सिखाये गये। साथ ही योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी संदेश दिया गया। आम जनमानस में सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित योग अभ्यास सत्र के प्रति उत्साह एवं कौतूहल देखा गया। स्वामी विवेकानंद कॉलेज, गुसाईपुरा के छात्र-छात्राओं द्वारा भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *