शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला असलम और हिंसा भड़काने वाला अंसार गिरफ्तार
नई दिल्ली. हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली ही नहीं, हरिद्वार और यूपी के बरेली में भी सद्भाव बिगाड़ने वाली हरकतें सामने आई हैं। दिल्ली से ताजा अपडेट यह है कि शोभा यात्रा के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में गोली भी चलाई गई थी। पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गोली चलाने वाला असलम भी शामिल है। हथियार भी बरामद कर लिया गया है। वहीं एफआईआर में अंसार नामक शख्स का नाम आ रहा है। कहा जा रहा है कि अंसार और उसके 4-5 साथियों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस की और यहीं से हिंसा की शुरुआत हुई। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उस सूची में जाहिद, अंसार, शहजाद, मुख्तियार अली, मोहम्मद अली शेख हसन, आमिर, अख्सार, नूर आलम, मो.असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और अहीर खान का नाम शामिल है।
उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया
घटना के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग डंडे और तलवारें लेकर दिखाई दे रहे हैं। एक पुलिसकर्मी के अलावा एक नागरिक भी घायल हुआ है। इस बीच, दिल्ली में हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। खासकर एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर पूरी मुस्तैदी बरतने के कड़े निर्देश हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को विभिन्न आयोजनों के दौरान पूरी मुस्तैदी बरतने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे फैली हिंसा
जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। अचानक भड़की इस हिसा में पुलिस सब इंस्पेक्टर मदन लाल मीणा समेत कई लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) से बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

