LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

सत्यप्रकाश शर्मा आरोपी नामजद, ड्रायवर गिरफ्तार, मामला- परिवहन मंत्री एवं आयुक्त के खिलाफ शिकायत का मामला

ग्वालियर. मप्र के परिवहन मंत्री एवं आयुक्त की शिकायतें मुख्यमंत्री और सीबीआई तक आयुक्त के पीए के द्वारा ही कराई गयी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 12 अप्रैल को एक पत्रकार की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सभी 9 शिकायतें पत्रकार के नाम से भेजी गयी थी। पुलिस ने जब डाक विभाग से सीसीटीवी फुटेज निकाले तब उसमें आयुक्त के पीए के एक पर्सनल ड्रायवर के फुटेज मिले।
पुलिस ने जब ड्रायवर अजय सालुंके को हिरासत में लेकर पूछताछ की तभी उसने बताया शिकायत भेजने में पीए सत्यप्रकाश शर्मा का नाम बताया। इस पर पुलिस ने मामले में सत्यप्रकाश को नामजद कर लिया है। क्राइम ब्रांच थाने पत्रकार धर्मवीर कुशवाह निवासी सिंधियानगर ने 12 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। कि उसके नाम सेे कोई शिकायतें कर रहा है। शिकायतें परिवहन आयुक्त एवं परिवहन मंत्री और परिवहन चेक पोस्ट पर की जाने वाली अवैध वसूली के संबंध में थी।
पुलिस ने बताया विगत दिवस ड्रायवर को विमानतल से वापिस आते समय हिरासत में लिया था। ऐसा बताया गया है कि ड्रायवर विमानतल से पीए सत्यप्रकाश को छोड़कर वापिस आते समय हिरासत में लिया था। सत्यप्रकाश अभी पुलिस नहीं मिला है। पुलिस अभी सत्यप्रकाश को तलाश रही है।
सत्यप्रकाश की तलाश जारी है
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि ड्रायवर अजय सांलुके बयान एवं तकनीकी एविडेंस के आधार पर इस माले में पीए को आरोपी बनाया गया है। अभी विवेचना जारी है इस मामले को एक-दो लोगों को और भी आरोपी बनाया जा सकता है।
राजेश दंडोतिया, एएसपी, क्राइम ब्रांच, ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *