ईरान ने इराक में अमेरिका दूतावास पर दागीं 12 मिसाइलें
नई दिल्ली. इराक के इरबिल शहर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास पर 12 मिसाइलें दागी गई है। इराकी सुरक्षाबलों ने यह जानकारी दी। इनमें से कई निशाने पर लगी है। हमला शनिवार रात को हुआ। हमले में कितने लोग मारे गए इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। ये मिसाइलें इरान की ओर से दागी गई है। यह हमला सीरिया के दमिश्क शहर पर इजराइली हमले के बाद हुआ है। हमले में इरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो जवान मारे गए थे। अमेरिका ने इस हमले पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

