LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ट्रक में कोयले के चूरा दबाकर ले जा रहे 10 क्विंटल गांजा, 1.25 करोड रूपये का माल जब्त

ग्वालियर. पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ट्रक से 35 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 5 किलो गांजा जब्त किया है। गांजे की कीमत 1 करोड़ 25 लाख रूपये बताई जा रही है। उक्त गांजे को ट्रक में कोयले के नीचे दबाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गांजे के साथ ट्रक समेत 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को खबर मिली कि एक ट्रक जिसमें कोयला की चूरी भरी है। उसके नीचे बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर तस्करी के लिये ले जाया जा रहा है। उक्त ट्रक इंदार थाना क्षेत्र में पंेचावली रन्नौद लिंक रोड पर लिंक रोड पर स्थित ठाटी गांव का है।

रोकने की कोशिश की तो चालक ने गति बढ़ा दी

टीम ने घेराबंदी की ताे ट्रक JH 10 Y 8285 आता दिखा। पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गति बढ़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और से नाम पूछा। उसने अपना नाम 22 साल का छोटू पुत्र घनश्याम यादव निवासी ठाटी थाना इंदार होना बताया। ट्रक में बैठे 2 अन्य ने अपना नाम छोटू पुत्र चंद्रभान सिंह यादव निवासी तिजारपुर मायापुर, चन्द्रभान सिंह पुत्र रामजीलाल यादव निवासी मथुरा बताया बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में कोयला चूरी भरी थी। काेयले के बारे में पूछने पर वे काेई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने कोयला चूरी को हटाकर देखा, तो उसमें प्लास्टिक जैसे कट्टे दिखाई दिए। इन कट्टों को निकालकर देखा, तो उसमें 10 क्विंटल 5 किलो गांजा मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *