5 सटोरियों 5 लाख 60 हजार रूपये सहित किया गिरफ्तार
दो आरोपियों के पास से पिस्टल व कट्टा सहित 2 जिंदा राउण्ड किये जप्त।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 2 महिला सटोरिया भी शामिल।
दबिष के दौरान पुलिस को लाखों रूपये की सट्टा पर्ची भी मिली।
ग्वालियर। कम्पू थाना क्षेत्र में बडे़ स्तर पर सट्टा खिलाने का कारोबार किया जा रहा है। जिस पर से एसएसपी द्वारा एएसपी (पष्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर को खबर मिली, खबर को कंफर्म करने के बाद त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया ने कम्पू टीआई रामनरेष यादव द्वारा मय थाना व पुलिस लाईन ग्वालियर से बुलाये गये पुलिस बल बताये स्थान पर दविष देकर सट्टे की पर्ची लिखते हुए 2 महिलाओं व 3 पुरूषों सहित 5 लोगों को मौके से पकड़ा गया। मौके पर तलाषी लेने पर उनके पास से लाखों रूपये की सट्टा पर्ची व 5 लाख 60 हजार 430 रूपये नगद मिले साथ ही एक सटोरिया के पास से एक 32 बोर पिस्टल मय जिन्दा राउण्ड तथा एक अन्य सटोरिया से एक 315 बोर कट्टा मय जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि सट्टे की पर्चियों के साथ पकड़ी गई महिला पूर्व से ही सट्टे के कारोबार में संलिप्त है
सट्टोरियो से बरामद सामान
5 लाख 60 हजार 430 रूपये नगद, एक 32 बोर पिस्टल, एक 315 बोर कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड तथा लाखों की सट्टा पर्ची।

