LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पुलिस महानिदेशक श्री जौहरी को भावभीनी विदाई

भोपाल,04 मार्च 2022/ पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्‍टेडियम भोपाल में किया गया। विदाई परेड में परेड कमाण्‍डर अभिनव विश्‍वकर्मा तथा परेड टूआईसी उप पुलिस अधीक्षक पराग सैनी के नेतृत्व में 8 प्‍लाटून तथा पुलिस बैण्ड दल द्वारा पुलिस महानिदेशक को सलामी दी गई। सलामी के पश्चात विवेक जौहरी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात् परेड में सम्मिलित प्लाटून के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री जौहरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्ति के समय ली गई शपथ को अपने दीर्घ सेवाकाल में सहयोगी/अधीनस्‍थ अमले के सहयोग से पूरे समर्पण और निष्‍ठा से निभाने का प्रयास किया। सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है जो सेवाओं में नवीन व्‍यक्तियों तथा नवाचारों को सुनिश्चित करती है।
मेरे दीर्घ सेवाकाल में कई चुनौतियाँ, अवसर और उप‍लब्धियों के गौरवान्वित पल रहे। मध्‍यप्रदेश पुलिस में महानिदेशक पद का दयित्‍व ग्रहण करते ही कोविड-19 (कोरोना) जैसी वैश्विक महामारी का सामना, अपने तरह का अलग अनुभव था। एक भिन्‍न प्रकार की पुलिसिंग जो कानून-व्‍यवस्‍था, लॉकडाउन,प्रतिबंधात्‍म कार्यों से आगे जाकर समाज सेवा, सहयोगी, अपने प्राणों की बाजी लगाकर आमजन की प्राण रक्षा तक जा पहुँची। अद्भुत गौरवान्वित कर देने वाली पुलिसिंग। कोविड-19 वैक्‍सीनेशन मध्‍यप्रदेश पुलिस की महत्‍वपूर्ण उपलब्‍धियों में रहा। वैक्‍सीनेशन हेतु मध्‍यप्रदेश पुलिस के फ्रंट लाईनर्स एक लाख 08 हजार अधिकारियों/कर्मचारियों में से 98 प्रतिशत का सफलतापूर्वक वैक्‍सीनेशन किया जा चुका है।

पुलिस में सेवा एक चुनौतिपूर्ण कार्य है। परिवार और व्‍यक्तिगत कार्यों के लिए भी प्राय: समयाभाव रहता है। आप सभी ने हर शासकीय दायित्‍व के निर्वहन को पूरा करने में समर्पण और निष्‍ठा से साथ दिया इसके लिए आभारी हूँ। मुझे गर्व है कि मैं मध्‍यप्रदेश पुलिस परिवार का सदस्‍य हूँ। आप सभी समर्पित सेवाओं के नित नवीन कीर्त‍िमान स्‍थापित करते रहें यही शुभकामनाएं हैं। सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, को परंपरानुसार विविध अधिकारीगण सहित जवानों द्वारा वाहन को खींचकर परेड ग्राउण्ड से प्रस्थान कराते हुए विदाई दी गई। विदाई परेड के अवसर पर नव नियुक्‍त पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्‍सैना, विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ मिलिंद कानश्‍कर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एसएएफ डी.श्रीनिवास वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *