Latestराज्यराष्ट्रीय

राजस्व अफसरों की फर्जी सील बनाने वाला पकड़ाया, प्रॉपर्टी में हेराफेरी के लिए करते थे उपयोग, 125 सीलें मिलीं

भोपाल. भोपाल की MP नगर पुलिस ने प्रॉपर्टी में हेराफेरी करने के लिए फर्जी सील बनाने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेकरी फकीरपुरा मदीना मस्जिद के पास आष्टा का रहने वाला आमिर पिता नईम (33) है।

TI सुधीर अरजरिया ने बताया कि आरोपी के पास से करीब 125 सीलें जब्त की गई हैं। इनमें 6 सीलें सीहोर में पदस्थ राजस्व अधिकारियों की हैं। इनमें तहसीलदार, पटवारी समेत अन्य अधिकारियों की सीलें बनाई हैं। इन्हीं के आधार पर आयशा अपार्टमेंट अहमदाबाद पैलेस भोपाल में रहने वाले सैयद नासिर के परिवार की 483 एकड़ भूमि के जाली दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन लिया गया था।

यही नहीं, आरोपी ने जमीन का कुछ हिस्सा बेचने के लिए इंदौर के एक व्यक्ति से 1.44 करोड़ रुपए का अनुबंध कर लिया था। पुलिस ने आमिर के पास से 65 लाख रुपए की संपत्ति जब्त करने का दावा किया है। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *