नई सड़क स्थित शारदा होटल में युवक की हत्या, युवती भी थी साथ
ग्वालियर. नई सड़क स्थित युवती के साथ आये युवक की हत्या हुई या फांसी पर लटक आत्महत्या की इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक को युवती अपने बहला फुसला कर लाई थी इस बात का खुलासा मृतक की बहन ने किया है।
क्या है पूरा मामला
नई सड़क स्थित शारदा होटल में मोनू यादव, 2 वर्षीय और एक युवती ने छठी मंजिल पर कमरा लिया। मृतक की बहन के अनुसार दोनों के बीच कहां सुनी हो गयी। इस बात को लेकर कमरे के पंखे से लटक गया है इस बीच उसकी जान चली गयी। थाना जनकगंज ने 3 बजे कमरा बन्द कर एफएसएल टीम आने पर कमरा खोल दिया है। पुलिस अभी प्रकरण में विवेचना कर परिजनों को पूछताछ कर रही है। बहन ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई को 2 दिन पूर्व हत्या करने का फोन आया था। यह धमकी विजयकांत त्रिपाठी ने दी थी।

