मुरैना में हाईटेक नकल, वाट्सएप पर हल कराये प्रशन और बोल बोल कर करायी गयी नकल
मुरैना. 12वीं की परीक्षा के पेपर में हाईटेक तरीके से नकल कराई गयी है। स्कूल के अंदर से मोबाइल पर वाट्सएप पर प्रश्नों को भेजा गया। बाहर तैयार बैठे ट्यूशन शिक्षकों ने वाट्सएप पर ही उनके उत्तर लिखकर भेज दिये। उन उत्तरों को कक्षा में बोल-बोल कर लिखा दिया गया और पेपर हो गया। गुरूवार को अंग्रेजी के पेपर में यह नजारा देखा गया। सबसे खास बात यह रही कि स्कूलों के बाहद पुलिस कुर्सी डाले बैठी रही। भीतर शैक्षिक स्टॉफ की मदद सये इस कारनामे को अंजाम दिया गया। जब शासकीय हाईस्कूल छौंदा पहुंची तो वहां बाहर पुलिस मौजूद थी। थानेदार गौतम कार में बैठे मोबाइल चला रहे थे कि दरवाजे पर दो पुलिस वाले कुर्सी बैठे थे। स्कूल से कुछ दूरी पर निजी स्कूलों के शिक्षकों का झुण्ड बैठा था जो कि मोबाइल पर आ रहे प्रश्नों के उत्तर लिखकर भेज रहा था। यही स्थिति शासकीय हाईस्कूल मुरैना गांव में देखी गयी। यहां भी स्कूल के अंदर परीक्षा चल रही थी। जगह कम और परीक्षार्थी ज्यादा होने की वजह कुछ परीक्षार्थी स्कूल के बाहरी बरामदे में ही जमीन पर टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे।
एएसआई व एक कान्स्टेबल अपनी ड्यूटी निभा रहे थे
स्कूल के बाहर कुर्सी पर एक एएसआई व एक कान्स्टेबल अपनी ड्यूटी निभा रहे थे कि स्कूल के सामने पेड़ के नीचे कुछ श्क्षिक बैठे थे। यह शिक्षक भी मोबाइल पर वाट्सएप पर आ रहे, प्रश्नों के हल खोजने में लगे थे। स्कूल के पीछे की तरह कमरों की सारी खिड़कियां बन्द थी। नीचे के कमरे स्टाफ के थे। ऊपर के कमरों में परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में पर्यवेक्षक छात्रों को बोल -बोल कर उत्तर बताने में मग्न थे। उनकी यह आवाज नीचे खडे़े होकर साफ सुनाई दे रही थी। यह स्थिति मुरैना जिले के 2 स्कूलों की सामने आयी है। ऐसा बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में भी यही हाल है। वहां भी इसी तरह हाईटेक तरीके से नकल कराई जा रही है।
कहते हैं जिम्मेदार
परीक्षा कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। आज तो परीक्षा हो गई है, कल से इस बात पर पूरी तरह से सख्ती की जाएगी।

