LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

पुलिस ने 3 चोरों को घटना में उपयोग कार सहित गिरफ्तार

ओएलएक्स से खरीदी गई थी घटना में प्रयुक्त कार

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी के निर्देष पर ग्वालियर जिले में चोरों, लुटेरों, नकबजनों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। थाना हजीरा क्षेत्र के सुभाष नगर में 9 फरवरी की दरमियानी रात हुई लाखों के जेवरात की चोरी की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीमों को चारों को गिरफ्तार करने के लिये कहा।
क्या है पूरा मामला
पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे देखे गये जिसमें एक संदिग्ध आई-20 सफेद रंग की कार को घटनास्थल के आसपास देखा गया। इसके उपरान्त उक्त कार का शहर के सभी टोल नाकों के सीसीटीव्ही कैमरा से मिलाना किया गया तो उक्त कार दिल्ली की तरफ जाना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व कार की लोकेषन के आधार पर पाया कि उक्त नकबजनी की घटना के आरोपी घटना उपरान्त दिल्ली भाग गये हैं। पुलिस टीम द्वारा कार के नम्बर की जांच करने पर पाया कि उक्त कार को ओएलएक्स से संदिग्ध आरोपी को बैचा गया था। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के संदिग्ध आरोपी संगम विहार, जहांगीरपुरी (दिल्ली) में देखे गये हैं। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान से नकबजनी की घटना में संलिप्त 3 शातिर नकबजनों को धरदबोचा। पकड़े गये नकबजनों से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा थाना हजीरा क्षेत्र के सुभाषनगर में अपने 4 साथियों के साथ आई-20 कार से ग्वालियर आकर 2 घरों में नकबजनी करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से एक कार आइर्-20 सफेद रंग की तथा 32 हजार नगद रूपये तथा चोरी गये पैसों से खरीदी एक घड़ी जप्त की गई है। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल हमारा जो साथी हमें ग्वालियर लेकर आया था उसकी के पास है। घटना के संबंध में सारी जानकारी भी उसी को थी, चोरी में मिले माल में से अभी तक सिर्फ नगदी का हिस्सा हुआ है, चोरी में मिले सारे जेवरात हमारे साथी के पास हैं। जिसका बटवारा उसके द्वारा बाद में करने के लिये कहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त जानकारी पर से मास्टर माइंड के घर वुराड़ी दिल्ली में दविष दी गई तो वह घर से फरार मिला। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाष की जा रही है। इन लोगों के द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को ओएलएक्स से खरीदा गया था। पकड़े गये आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड होना पता चला है।
बरामद समान
एक कार आई-20 सफेद रंग की कीमती 2 लाख 50 हजार रूपये तथा 32 हजार रूपये नगद एवं चोरी गये पैसों से खरीदी एक घड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *