LatestNewsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

नई दिल्ली की सड़क पर पहली इलेक्ट्रिक बस उतरी, क्या होगा इसका रूट

c27o26j

नई दिल्ली. दिल्ली में अब सार्वजनिक परिवहन के माध्यम अब बसों का एक नया और बेहतर संस्करण सड़क पर आ चुका है। इससे दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी। दिल्ली की सार्वजनिक बसों की फ्लीट में पहली इलेक्ट्रिक बस जुड़ गयी है। जल्द ही बड़ी तादाद में और भी बसों को लोगों के लिये सड़कों पर लाया जायेगा। आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया है। परिवहन विभाग जल्द ही शहर में 300 ऐसी और बसें शीघ्र ही जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

pd805c8g
इसका उद्घाटन को राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की शुरूआत करार देते हुए सीएम ने कहा है कि आने वाले वर्षो में 2000 इलेक्ट्रिक बसें जायेगी। उन्होंने इन्द्रप्रस्थ डिपों में इस कार्यक्रम के मौके पर कहा है कि 2011 से दिल्ली परिवहन द्वारा एक भी नई बस नहीं खरीदी गयी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जब पुरानी बसें सेवा से हटायी जायेंगी तो नई इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल होगी। अप्रैल तक दिल्ली की सड़कों 300 ऐसी और बसें दौड़ते हुए देखी जा सकेंगी। ऐसी जानकारी है कि यह ई-बस किसी भी फास्ट चार्जर पर डेढ घंटे में चार्ज की जा सकेगी और वह एक बार चाज्र होने पर न्यूनतम 120 किमी तक चल सकती है। जिसके लिये डिपो में चार्जिंग स्टेशन लगाये जा रहे हैं।
सरकार प्रत्येक बस डिपो पर चार्जिंग पॉइंट्स लगवायेगी, ताकि बसों को जहां जरूरत हो वहां चार्जिग की सुविधा मिल पायेगी। अच्छी बात यह है कि लोग दिल्ली सरकार के ‘‘वन दिल्ली’’ ऐप से इन बसों के लिये टिकट बुक कर पायेंगे। इन ई-बसों के लिये भी ऐप पर टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: share_counts in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Warning: Illegal string offset 'share_counts' in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477