LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

AAP CM -गरीबों के हित को ध्यान रखकर कमल चलाऊंगा-भगवंत मान

CM चेहरे के नाम की घोषणा के बाद केजरीवाल ने गले लगकर भगवंत मान को बधाई दी।

चंड़ीगढ़. भगवंत मान से आम आदमी पार्टी AAP की ओर से CM  पद उम्मीदवार के तौर पर नाम का एलान करने के बाद कहा है कि गरीबों के हक में कलम चलाऊंगा। किसी चेले के लिये नहीं। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी सरकार बनाने की है। उन्होने कहा है कि युवाओं को नौकरी देनी है। पंजाब को पंजाब बनान है। लंदन -कैलिफोर्निया के सपने बहुत देख लिये हैं।
आमआदमी पार्टी (AAP-CM) सीएम पद के उम्मीदवार चुनने के लिये मोबाइल नम्बर जारी करके जनता की राय मांगी थी। 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने राय दी। लगभग 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया है। केजरीवाल ने इस रिजल्ट के साथ ही भगवंत मान के नाम की घोषणा की है। भगवंत मान को 93.3 प्रतिशत और सिद्धू को सिर्फ 3.6 प्रतिशत वोट मिले। अरविंद केजरीवाल पहले ही कहा था  कि वह पंजाब में CM  की दौड़ में नहीं है। पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज से होगा। 2017 में आप को इसी कारण से बड़ा झटका लगा था कि सीएम चेहरा सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा है कि बाहर से आकर कोई सीएम बन सकता है। जिससे पंजाबी आप से दूर होते चले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *