LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

सीएम चन्नी करीबी सहित 20 ठिकानों पर ईडी के छापे, रेत उत्खनन का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (फाइल फोटो)

अमृतसर और मोहाली. ED Raid in Punjab – ईडी ने मोहाली की होमलैण्ड सोसायटी पर भी छापा मारा है। जहां मुख्यमंत्री चन्नी (Charanjit Singh Channi) के साले का मकान है। आरोप है कि भूपिन्दर ने रेत खनन के ठेके हासिली करने के लिये कथित तौर पर पंजाब  (Punjab) रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनायी थी। ED को शक है कि रेत उत्खनन के ठेके लेने में काले धन का उपयोग किया गया है। पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 10 ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अवैध सैंड मायनिंग (Illegal Sand Mining)  और पैसों के अवैध लेन-देन के मामले में की गयी है। ईडी ने जिन ठिकानों पर छापे मारे है। उनमें पंजाब के सीएम चरणजीतसिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)  के रिश्तेदार भूपिन्दर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है।
इसके पहले विपक्ष भी सीएम चन्नी के नजदीकी लोगों पर रेत उत्खनन के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप लगा चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि गैरकानूनी रेत उत्खनन को लेकर पंजाब में मोहाली सहित कुल 10-12 अलग-अलग ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी। ऐसा बताया गया है कि ईडी रेड में सीआरपीएफ की एक महिला टुकड़ी सहित 8 टीमें शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *