प्रदेश भर में जूडा की हड़ताल खत्म
भोपाल. गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भोपाल समेत पूरे प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चल रही जूड़ा की हड़ताल शनिवार रात खत्म हो गई और सभी डॉक्टर काम पर लौट आए। जूड़ा के प्रतिनिधि मंडल की शनिवार शाम चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात हुई। मंत्री ने साफ कहा कि पहले हड़ताल खत्म करो इसके बाद मांगों पर विचार किया जाएगा।
मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन के बाद जूड़ा ने हड़ताल खत्म कर दी है। नीट पीजी काउंसलिंग जल्द कराने और एमडी-एमएस प्रथम वर्ष की जगह जूनियर रेजीडेंट्स को पदस्थ करने की मांग को लेकर जीएमसी में मंगलवार से जूड़ा हड़ताल कर रहा था। जूड़ा की हड़ताल की वजह से हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में हर दिन 15 से 20 ऑपरेशन टालना पड़ा रहा था।

