नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही-66 लाख रूपये का गांजे से भरा ट्रक मुरैना हाइवे पर छोड़कर भागा ड्रायवर
ग्वालियर. केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने सोमवार -मंगलवार की दरमियानी रात आगरा-आगरा हाइवे पर मुरैना के पास एक ट्रक से 6.62 क्विंटल गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे की कीमत 66 लाख रूपये से अधिक बतायी गयी है। बरामद किया गया गांजा उड़ीसा से लाया गया था।गांजे की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी मप्र में पहली बार की गयी है।
ट्रक पर हरियाणा की नम्बर प्लेट थी
गांजे की तस्करी जिस ट्रक में की जा रही थी उस पर हरियाणा प्रदेश की नम्बर प्लेट लगाई गयी थी। जोकि फर्जी है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने विगत माह उत्तरप्रदेश में जालौन के पास 9 करोड़ रूपये की हेरोइन जब्त की थी। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI ) कोसूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ जो कि मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। टीम ने घेराबंदी कर मुरैना पर दबोचने का प्रयास करते हुए उससे पहले ही ड्रायवर ट्रक को छोड़ कर भाग निकला।

