Umpire ने बड़े ही अनोखे अन्दाज में दी वाइड बॉल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, देख कर हैरान हो जायेंगे
नई दिल्ली. क्रिकेट में अम्पायर (Umpire) की भूमिका बहुत ही अधिक अहम मानी जाती है। अम्पायरिंग में सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि आपका निर्णय सही हो, आपको हर गेंद पर नजर रखनी होती है। क्योंकि अम्पायर (Umpire) का एक गलत फैसला हार और जीत की वजह बन सकता है। अम्पायर्स को हमेशा ही चौकस रहना होता है। अम्पायर्स पर लोगों का ध्यान तभी जाता है जब उनसे कोई गलती हुई हो, लेकिन कुछ अम्पायर अपने फैसला देने के तरीके से भी फेमस हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा महाराष्ट्र के टी-20 टूर्नामेंट में दिखाई दिया।
इस तरह से खिलाड़ी को दिया आउट
आज हम जिस अम्पायर की बात करने जा रहे हैं। उसने बॉल को बहुत ही अनोखे अन्दाज में आउट दिया है। महाराष्ट्र के एक स्थानीय टूर्नामेंट पुरंदर प्रीमियर लीग में अम्पायरिंग की एक अनोखी शेली देखी गयी। अम्पायर बाइड बॉल को देने के लिये अपने दोनों हाथ फैलाते हैं। लेकिन यहां अम्पायर ने ऐसा नहीं किया। अम्पायर पहले सिर के बल झुका और उसके बाद उल्टे होकर दो टांगे फैलाकर वाइड देने का सिग्नल दिया। इससे वहां मौजूद सभी आश्चर्यचकित रह गये।
भारत बनाम न्यूजीलैण्ड मैच ने बटोरी सुर्खियां
भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच हाल ही में खत्म हुई सीरीज में खराब अम्पायरिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विरोट कोहली को शून्य पर आउट दिया गया था।ि रिप्ले देखने से साफ पता चला था। कि गेंद बल्ले से लगकर गयी है। इसी सीरीज में कई बार अम्पायरिंग के फैसले को थर्ड अम्पायर के हवाले से बदला भी गया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी काफी आलोचना की थी।
वायरल हो रहा वीडियो
अम्पायर के इस तरह से आउट दिये जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। कमेन्ट्स में लोग गोविंदा और टाइगर श्राफ से कम्पेयर कर रहे हैं। लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने जो देखा है वह सच था क्या।

