यूके और कनाडा से भोपाल लौटे 2 लोग पॉजिटिव, दोनों ओमिक्रॉन संदिग्ध भोपाल के अस्पताल में आइसोलेट
भोपाल. भोपाल में विदेश यात्रा कर लौटे दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संदिग्ध होने के चलते दोनों को काटजू अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हैं। दोनों ए सिम्टोमैटिक बताए जा रहे हैं। इससे पहले जबलपुर में शादी में आए एक जर्मन युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके साथ ही अब तक प्रदेश में विदेश से आए तीन लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
आरटीपीसीआर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई
जानकारी के अनुसार इब्राहिमगंज का रहने वाला 41 वर्षीय व्यक्ति 30 नवंबर को यूके से गुजरात आया था। यहां से 4 दिसंबर को भोपाल आ गया। इसकी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग कराई गई। इसमें परिवार के 4 सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग के आधार पर दो लोगों की जांच कराई
वहीं कोलार निवासी 42 वर्षीय शख्स 4 तारीख को कनाडा से भोपाल आया था। इसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग के आधार पर दो लोगों की जांच कराई गई। हालांकि, दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

