Latestराज्य

मप्र में सबसे जहरीली हवा ग्वालियर की, एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 331 पहुंचा

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में ग्वालियर की हवा सबसे जहरीली है। 304 से बढ़कर यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स दूसरे दिन 13 नवंबर को 331 पर पहुंच गया। जबलपुर में 293 से बढ़कर 298 तो कटनी में 250 से बढ़कर 299 रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में (एयर क्वालिटी इंडेक्स) सामान्य से अधिक तो है, लेकिन खराब नहीं है। प्रदेश में सबसे अच्छी आबोहवा सागर की है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 है, जो गुड कैटेगरी में आता है।

प्रदेश में सबसे खराब स्थिति ग्वालियर की
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर देश के 136 शहरों के एयर क्वालिटी की रिपोर्ट जारी की है। इसमें प्रदेश में सबसे खराब स्थिति ग्वालियर की है। पर्यावरण के जानकार प्रोफेसर हरेन्द्र सिंह इस हालात के लिए मौसम, ट्रैफिक और शहर में खुदी पड़ी सड़कें और पराली जलाने को जिम्मेदार मानते हैं। दिवाली के दूसरे दिन ग्वालियर के सिटी सेंटर में एयर क्वालिटी 322 के स्तर पर था, जबकि फूलबाग पॉइंट पर 387 के स्तर पर पहुंच गया था।

दिवाली से जहरीली बनी है हवा
इस बार दिवाली के अगले दिन शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत ऊपर था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक इस दिवाली पर पटाखे ज्यादा चले थे। 15 दिन पहले 26 अक्टूबर को ग्वालियर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 162 बना हुआ था। 26 अक्टूबर के बाद धीरे-धीरे जैसे-जैसे दिवाली का माहौल बनता गया, एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता चला गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर जाने पर इसे खतरनाक माना जाता है। हैरत की बात यह है कि दिवाली गुजरने के 8 दिन बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 के स्तर पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *