गढ़चिरौली में पुलिस ने 26 नक्सली मार गिराये, 4 पुलिस के जवान जख्मी, जंगलों में 10 घंटे चली मुठभेड
मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुंबड़े भी मारा गया है
गढ़चिरौली. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने 26 नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता मिली है। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया है कि जिले के ग्यारापट्टी के जंगलों में शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है। इनसे भारी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य जब्त किये गये हैं।
एसपी अंकित गोयल ने बताया कि नक्सलियों के साथ गोलीबारी में 4 जवान भी जख्मी हुए हैं। जख्मी पुलिस कर्मियों की पहचान रविन्द्र नेता 42, सवेश्वर अतराम 34, महरू कुदमेठे 34, और टीकाराम कटांगे 41 के रूप में हुई है। इन्हें एयरलिफ्ट कर नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के क्रिटिकल केयर कॉम्पलेक्स में भर्ती कराया गया है।

गढ़चिरौली के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी मुठभेड़
SP गोयल ने बताया कि यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी मुठभेड़ थी। यह सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे खत्म हुई। इससे पहले 23 अप्रैल, 2018 को गढ़चिरौली पुलिस ने दो अलग-अलग झड़पों में 40 माओवादियों को मार गिराया था। एटापल्ली तहसील के बोरिया-कास्नासुर इलाके में जहां 34 मारे गए, वहीं एक ही समूह के 6 लोगों को अहेरी तहसील में मार गिराया गया था।
50 लाख रूपये का इनामी नक्सली भी ढेर
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मिलिंद तेलतुंबड़े नाम के एक बड़े नक्सली को मार गिराये की सूचना है। इस पर लाख रूपये का इनाम रखा गया था। वह सीपीआई (माओवादी) केन्द्रीय समिति के सदस्य भी था। पुलिस ने सरेण्डर किये नक्सलियों से मारे गये लोगों की पहचान करवायेगी। पुलिस के अनुसार मिलिंद तेलतुंबडे भीमा कोरोगाव मामले में दायर एनआईए की चार्जशीट में भी एक आरोपी था। एसपी अंकित गोयल का कहना है कि नक्सलियों की शिनाख्त के लिये सुबह टीम भेजी जायेगी। अभी मिलिंद मारा गया है या नहीं, कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

2 लाख का इनामी नक्सली मंगारु मांडवी हुआ था गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले यहां से पुलिस ने 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को गिरफ्तार किया था। नक्सली मंगारु पर हत्या और पुलिस पर हमला करने के कई केस दर्ज हैं। कहा जा रहा है कि मरने वालों में कुछ बड़े बेनामी नक्सली हैं । दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भी पिछले एक हफ्ते में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है । इनमें से 3 महिला माओवादी हैं. इन चारों नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। मारी गई महिला नक्सली हार्डकोर माओवादी थी । इन महिलाओं ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था।
बालाघाट में 2 ग्रामीणों को नक्सलियों ने मार गिराया था
मप्र के बालाघाट में नक्सलियों ने 2 गांवों वालों को हत्या कर दिी थी। मालखेड़ी गांव में यह हत्यायें मुखबिरी के शक में की गयी। पुलिस ने लांजी के जंगल से 7 नवम्बर को विस्फोटक जब्त किया था। नक्सलियों को शक था कि गांव वालों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रूपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

