LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

अचलेश्वर महादेव पर पूजा अर्चना की, फल और मिष्ठान का वितरण कर सतीश सिकरबार ने मनाया जन्मदिन

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व 16 विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आज अपने जन्म दिन पर भगवान अचलेश्वर महादेव मन्दिर और श्रीरामजान की मन्दिर में पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया और फल व मिष्ठान का वितरण किया। इसके साथ ही गौ पूजन कर गायों को भोजन कराया।
बधाई देने वाले लोग ढोल नगाड़ों के साथ जत्थों के रूप में आते रहे और अपनी ओर से शुभकामनायें दी। उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता, स्नेहजन, तमाम समाजसेवा संगठन, खेल संगठन, व्यापारिक संगठन, धार्मिक संगठन के साथ-साथ क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों,महिलाओं व युवाओं ने पुष्पवर्षा कर अपने प्रिय विधायक का स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्त्ता और समर्थक सोनिया, राहुल, कमलनाथ व विधायक डॉ. सिकरवार जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा, मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। स्वागत के दौरान महिलाओं ने अपने जनप्रिय विधायक का तिलक लगाकर, आरती उतारकर व सर पर हाथ रखकर आर्शीवाद दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने बडे-बडे पुष्पहारों के साथ साफा व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पूरे दिन ढोल नगाड़ों, बैण्डवाजों और आतिशबाजी की गंूज रही। खास बात यह रही कि शहर भर के हर वर्ग और प्रत्येक राजनैतिक दल के लोगों ने उपस्थित होकर विधायक डॉ. सिकरवार को आर्शीवाद दिया।
1000 से अधिक आये जन्मदिन केक
विधायक डॉ. सिकरवार के जन्मदिन परऐसे भी हजारों लोग शामिल थे, जो केक साथ में लेकर आये और विधायक के साथ केक काटकर उनका मुॅह मीठा कराया। जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित संत-महात्माओं ने शंख बजाकर अपना आर्शीवाद दिया और स्वस्थ्य व दीर्धायु की कामना की। विधायक डॉ. सिकरवार के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित स्वरूचि पूर्ण भोजन की व्यवस्था की गई थी,जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने भोजन ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *