ग्वालियर में तीन साल बाद परिषद से मिली ई-चार्जिंग स्टेशन की मंजूरी, चालू होने के लिए करना होगा इंतजार
ग्वालियर. शहर में इलेक्ट्रिक दोपहिया और चारपहिया वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम तो उठाया गया है, लेकिन रफ्तार अब भी बेहद धीमी है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद नगर निगम परिषद ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को अनुमति दे दी है, लेकिन शहरवासियों को अभी भी इन्हें इस्तेमाल करने के लिए करीब दो सप्ताह और इंतजार करना होगा। परिषद से ठहराव मिलने के बाद अब निगम का विद्युत विभाग एक बार फिर ट्रायल प्रक्रिया पूरी करेगा, इसके बाद ही चार्जिंग स्टेशन आमजन के लिए शुरू हो सकेंगे। फिलहाल सिटी सेंटर सालासर मल्टीलेवल पार्किंग, तरण पुष्कर और कंपू मल्टीलेवल पार्किंग पर बने चार्जिंग स्टेशन पहले चरण में चालू होंगे, लेकिन इन तीनों ही स्थानों पर ट्रांसफार्मर को चालू करने में समय लगेगा। जबकि शेष दो स्थानों पर सुविधाएं शुरू होने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है।
1.79 करोड़ की योजना, लेकिन आधे-अधूरे काम
नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग की राशि से करीब 1.79 करोड़ रुपए खर्च कर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन परियोजना शुरू की थी। योजना के तहत शहर में सात स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने थे, लेकिन फिलहाल सिर्फ तीन जगहों पर ही काम पूरा हो सका है। बहोड़ापुर और हजीरा मल्लगढ़ा जैसे चिन्हित स्थानों पर तो अभी तक कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है।
कहां कितनी मशीनें लगीं
चार्जिंग के लिए ग्वालियर में कुल सात मशीनें भेजी गई थीं। इसमें कंपू मल्टीलेवल पार्किंग और सालासर सिटी सेंटर मल्टीलेवल पार्किंग में 2-2 मशीनें,तरण पुष्कर खेल मैदान, बहोड़ापुर क्षेत्रीय कार्यालय-1 और हजीरा मल्लगढ़ा क्षेत्र में एक-एक मशीन है। जहां दो मशीनें लगी हैं, वहां एक साथ चार वाहन, जबकि एक मशीन वाले स्थान पर दो वाहन चार्ज हो सकेंगे।

