LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर व्यापार मेले से हरियाणा, दिल्ली, यूपी जा रही कारें

ग्वालियर. यदि आप नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ग्वालियर व्यापार मेला इस समय सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। मेले में वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है, वहीं डीलर्स की ओर से भी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। इस बार जीएसटी कम होने का लाभ भी सीधे ग्राहकों को मिल रहा है।

ग्वालियर व्यापार मेले में कार खरीदने के लिए उमड़ रहे लोग। - Dainik Bhaskar
पिछले साल की तुलना में 17 हजार रुपए का अतिरिक्त फायदा
पिछले साल 2025 के मेले में रोड टैक्स छूट के बाद वैगन-आर एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 6 लाख 57 हजार 80 रुपए थी, जबकि 2026 में लगभग वही ऑफर मिलने के बावजूद यही कार 6 लाख 40 हजार 396 रुपए में उपलब्ध है, यानी ग्राहकों को पिछले साल की तुलना में करीब 17 हजार रुपए का अतिरिक्त फायदा हो रहा है।
19 जनवरी से टैक्स में छूट मिलना शुरू होगी
मेला शुरू होने के बाद 25 दिन में अब तक 8 हजार से अधिक वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। रोड टैक्स छूट का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 19 जनवरी से टैक्स में छूट मिलना शुरू होगी और इसके साथ ही वाहनों की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। खास बात यह है कि ग्वालियर व्यापार मेले से हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश तक के लोग वाहन खरीदने पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *