आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर मानदेय न मिलने पर सिविल सर्जन का रोका वेतन कलेक्टर हुईं सख्त
आउटसोर्स कर्मचारियों को हर माह समय पर मानदेय भुगतान कराने के दिए निर्देश
ग्वालियर -चिकित्सालय मुरार में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को हर माह समय पर मानदेय न मिलने की शिकायत को कलेक्टर रुचिका चौहान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस लापरवाही पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर के शर्मा का वेतन आहरित न करने का आदेश जारी किया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिला चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर मानदेय भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

