स्वच्छता के कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
ग्वालियर – स्वच्छता के कार्य में लापरवाही बरतने पर उप स्वच्छता पर्यवेक्षक, कार्यरत एएचओ क्षेत्र क्रमांक 4] 5] 6 शरण कुमार, कार्यरत डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 11 मुकेश चौधरी, कार्यरत डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 07 राजा दौहरे, कार्यरत डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 15 नीरज करोसिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा जारी आदेशानुसार निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर कचरा जमा, हजीरा सब्जी मंडी में साफ सफाई नहीं होना, दुर्गादास राठौर चौक से सागर ताल चौराहा तक सडक के दोनो तरफ गंदगी जमा होना व सागर ताल चौराहे से बहोडापुर रोड पर कचरा जमा होना एवं नालियों की साफ सफाई नहीं होना पाया गया। जिस कारण उप स्वच्छता पर्यवेक्षक, कार्यरत एएचओ क्षेत्र क्रमांक 03,04,05 शरण कुमार, कार्यरत डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 11 मुकेश चौधरी, कार्यरत डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 07 राजा दौहरे, कार्यरत डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 15 नीरज करोसिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

