Newsमप्र छत्तीसगढ़

बीयर बार के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 3 युवकों पर FIR दर्ज

बीयर बार के अंदर मारपीट करते हुए बदमाश। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. बीयर बार के कर्मचारियों द्वारा शराब पीने आये 3 युवकों से चखने के लिये पैसे मांगना विवाद की वजह बन गया। अनाप-शनाप बिल बनाने का आरोप लगाकर बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं, बीयर बार में तोड़फोड़ करते गोलीबारी भी की है। मारपीट की घटना बीयर बार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। यह घटना गोला का मंदिर थाना इलाके के भिंड रोड स्थित दुर्वा बीयर बार में एक दिन पूर्व हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिंड रोड स्थित दूर्वा बीयर बार पर बाइक सवार तीन युवक सोमवार दोपहर शराब पीने पहुंचे थे। शराब के दौरान बीयर बार के कर्मचारी सूर्य प्रताप भदौरिया ने उनसे चखने के पैसे मांगे, जिस पर युवक नाराज हो गए और विवाद करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने मारपीट की। वहां मौजूद अन्य कर्मचारी इकट्ठा हुए तो तीनों युवक धमकी देकर चले गए।
रात में वे दोबारा बीयर बार पहुंचे, गाली-गलौज की, तोड़फोड़ की और एक बदमाश ने गोली भी चलाई। साथ ही कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग की पूरी घटना बीयर बार के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर सोमवार रात ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *