आधार कार्ड पर फोटो बदल कर किसान की बेंची जमीन
ग्वालियर. महाराजपुरा थाना इलाके के गिरगांव में एक कृषक की जमीन उसके ही कुछ रिश्तेदारों, दलालों और प्रॉपर्टी व्यापारियों ने मिलकर फर्जी तरीके से बेच दी। आरोपियों ने किसान के आधार कार्ड पर फोटो बदलकर जमीन की रजिस्ट्री करा दी है। किसान को जब इस फर्जीवाडे का पता चला तो अपनी जमीन पर लोन निकालने पहुंचा तो पता चला कि जमीन पहले ही बिक चुकी है। इसके बाद किसान ने रजिस्ट्रार कार्यालय में आरटीआई से जमीन का कागजात निकलवाये और एसपी से शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने जमीन बेचने और खरीदने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या है मामला
महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि जितेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, भंवर सिंह और बहादुर सिंह ने अपनी लगभग 11 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि फरियादियों के आधार कार्ड पर आरोपियों ने अपने और साथियों के फोटो चस्पा कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन बेच दी। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र कुमार पाठक निवासी काशीपुरा मुरार, शैलेंद्र सिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा, रामवीर सिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा, रवि आदिवासी निवासी महाराजपुरा, मनोज गुर्जर निवासी रिठौरा, रामवीर सिंह गुर्जर निवासी रिठौरा, हेमसिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा और हरेंद्र सिंह गुर्जर निवासी महाराजपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
कई माह में होने वाले काम फटाफट निपटाये
करोड़ों रूपये की जमीन के इस फर्जीवाड़े में 4 चतुर कम्पनी से जुड़े आरोपी भी शामिल बताये गये है। आरोपियों ने पहले कृषक की जमीन का फर्जी मुख्तयारनामा तैयार करवाया। फिर रजिस्ट्री और नामांकन भी करालिया। जिन प्रक्रियाओं में प्रशासनिक विभागों में महीनों लगते है। उन्हें आरोपियों ने चन्द दिनों में पूरा कर लिया। इस प्रकरण में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्रसिंह सिकरवार ने बताया है कि किसानों के आधार कार्ड पर अन्य लोगों की फोटो चस्पा कर फर्जी कागजातों के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री करवाई है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

