Newsमप्र छत्तीसगढ़

मुकेश अंबानी की कम्पनी वेनेजुएला से खरीदेगी तेल, अमेरिका का क्या होगा रोल

नई दिल्ली. उद्योगपति मुकेश अंबानी की कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटैड वेनेजुएला से तेल खरीद सकता है। न्यूज एजेंसी के अनुसार रिलायंस लिमिटेड मार्च 2025 में शुरू हुई वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीद पर रोक केबाद इसे फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है।
वेनेजुएला में तेल खरीद तब बन्द हुई थी। जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला से तेल आयात करने वाले देशों पर 25%  टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मई 2025 में वेनेजुएला से आखिरी खेप तेल मंगाया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की आपूर्ति श्रृंखला और रिफाइनरी संचालन पर संभावित प्रभावों की वजह से उद्योग जगत में इस घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
RIL पश्चिमी गुजरात में 2 प्रमुख रिफाइनरिया संचालित करता है। जिनकी कुल रिफाइनिंग क्षमता करीब 14 लाख बैरल प्रतिदिन है।इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है। जिससे वेनेजुएला के मेरेय जैसे भारी और किफायती ग्रेड सहित कई तरह के कच्चे तेल का अच्छे से रिफाइन हो सके। अगर वेनेजुएला का तेल फिर से उपलब्ध हो जाता है। रिलायंस इसे रिफाइन करेगा।
रिलायंस ने वेनेजुएला तेल को लेकर क्या कहा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने रॉयटर्स ने बताया है कि हम नॉन -अमेरिकी खरीदारों द्वारा वेनेजुएला के तेल की उपलब्धता पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे है। नियमों का पालन करते हुए तेल खरीदने पर विचार करेंगे। यह बयान रॉयटर्स द्वारा भेजे गये ईमेल के जवाब में आया है। गौरतलब है कि वर्ष 2025 की शुरूआत में वेनेजुएला से तेल आयात बन्द होने से रिलायंस की सोर्सिंग रणनीति में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। कम्पनी का यह निर्णय अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला से तेल आयात जारी रखने वाले देशों पर 25प्रतिशत टैरिफ लगाने के तत्काल बाद लिया गया था। इस निर्णय की वजह से रिलायंस को अपनी खरीद पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा था। तेल के वैकल्पिक रास्तों की तलाश करनी पड़ी थी।
रिलायंस की वेनेजुएला तेल नियमों पर नजर
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी रिलायंस उन सभी नियामकीय परिवर्तनों पर कड़ी नजर रख रहा है, जो वेनेजुएला के कच्चे तेल के गैर-अमेरिकी खरीदारों को प्रभावित कर सकते हैं।  कंपनी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुपालन पर जोर देती है और दोहराती है कि वेनेजुएला से भविष्य में आयात संबंधित अधिकारियों से स्‍पष्‍टता के बाद ही होगा। वेनेजुएला का कच्चा तेल की कीमत आमतौर पर ब्रेंट क्रूड की तुलना में 5 से 8 डॉलर प्रति बैरल कम होती है।  यह तेल अपनी भारी प्रकृति और उच्च सल्फर मात्रा के कारण विश्व स्तर पर केवल कुछ ही रिफाइनरियों द्वारा रिफाइन किया जा सकता है।  भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का जामनगर कॉम्प्लेक्स, नायरा एनर्जी की वडीनार रिफाइनरी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का पारादीप प्‍लांट जैसी सुविधाएं इस कैटेगरी के तेल को रिफाइन कर सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *