पूर्वगृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी कांग्रेस प्रवक्ता का बेटा प्रखर, मानसंधु की घटनास्थल पर ही मौत, अनुष्का घायल

इन्दौर. तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसने से हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर शामिल है। कार में सवार एक युवती गंभीर रूप से जख्मी है। उसका निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
एक्सीडेंट रालामंडल इलाके में शुक्रवार की सुबह 5.15 बजे हुआ हे। डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया है कि ग्रे कलर की नेक्सन कार एमपी13जेडएस 8994 में प्रेरणा बच्चन 26, प्रखर कासलीवाल 25, मान संधु 26, अनुष्ठा राठी सवार थे। प्रखर का जन्म दिन था। चारों शराब के नशे में थे। कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इन्दौर लौट रहे थे । कार प्रखर ड्राइव कर रहे थे। नशे में होने की वजह से कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। एक्सीडेंट में प्रेरणा, मानसंधु, प्रखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। अनुष्का घायल है और वह जिस कार में सवार थी उसमें शराब की बोतल मिली है।
पूर्व गृहमंत्री और बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा के विधायक बाला बच्चन की बेटी की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। गृह गांव कासेल में प्रेरणा का अंतिम संस्कार होगा। परिवार और गांव के लोग अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हैं। कासेल में उनके पुश्तैनी घर पर लोगों का आना शुरू हो गया है।
ट्रक चालक फरार, पुलिस ने नाकाबंदी कराई
रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, कार सवार युवक-युवतियां संभवतः छात्र थे और पार्टी मनाकर लौट रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास के मार्गों पर नाकेबंदी की जा रही है।

