झांसी रोड के चौड़ीकरण में बाधक बने अतिक्रमण को हटा रही जनता
ग्वालियर – विकास कार्यों में जब जनता का साथ मिलता है तो विकास कार्य न केवल तेजी से बल्कि गुणवत्ता के साथ मूर्तरूप लेते हैं। शहर में निर्माणाधीन ग्वालियर – झांसी मार्ग के किनारों पर बसे निवासियों ने ऐसा ही सकारात्मक योगदान देकर मिसाल कायम की है। नाका चंद्रबदनी से विक्की फैक्टी तक निर्माणाधीन सडक मार्ग को चौडा करने में बाधक बन रहे अतिक्रमण जनता स्वयं हटा रही है। इससे सड़क निर्माण कार्य में तेजी आई है।
अतिक्रमण को हटाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने आमजनों से बात की और उन्हें जब बताया कि यह सडक बनने से आप सबको ही लाभ होने वाला है। साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों की परेशानी कम होगी। लगातार संवाद के बाद आमजनों की समझ में बात आई और उन्होंने स्वयं ही अतिक्रमण को हटाने की सहमति दे दी, इसके बाद लोगों ने अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं। बहुत से अतिक्रमण हट गए हैं।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण ने बताया कि झांसी रोड के चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है। सडक मजबूत बने इसके लिए व्हाइट टॉपिंग तकनीक से इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क मार्ग पर कुछ स्थानों पर अतिक्रमण था, जिसके कारण निर्माण कार्य रूका हुआ था।

