कॉम्बिंग गश्त-हाड कंपा देने वाली सर्दी में पुलिस सड़कों पर थी, 264 वांरटी गिरफ्तार, गुण्डे हिस्ट्रीशीटर 334 घर में चेक किया
ग्वालियर. गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12 बजे 4.5 डिग्री सैल्सियस पुलिस का सख्त कार्यवाही देखने को मिली। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के बीच ग्वालियर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर 264 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को रात को सोते हुए दबोचा है। जबकि 334 गुण्डों और हिस्ट्रीशीटरों को उनके घर पहुंचकर चेक किया। पिछली रात तापमान लगभग 4.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था। इसके बावजूद पुलिस की 50 से ज्यादा टीमें रात 11 बजे से शहर और देहात इलाके में एक साथ कॉम्बिंग गश्त पर निकली थी। इस कार्यवाही का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखना और आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसना था।
एसएसपी 1बजे स्वयं फील्ड में थे
रात को करीब 1 बजे एसएसपी धर्मवीर सिंह ने स्वयं शहर में गश्त कर अभियान की मॉनीटरिंग की। अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस कप्तान के सड़क पर उतरते ही नीचे का पुलिस बल पूरी तरह से कार्यवाही करने के मोड में दिखाई दिया। रात भर बदमाशों की धरपकड़ चलती रही।
एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर विशेष गश्त करायी गयी। एएसपी विदिता डागर, अनु बेनीवाल, सुमन गुर्जर, ग्रामीण जयराज कुबेर समेत जिले सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ फील्ड में उतरे। कॉम्बिंग गश्त से पूर्व पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्र कर अधिकारियों को ब्रीफिंग दी और इसके बाद टीमों को संवेदनशील इलाके समेत शहर और देहात में रवाना किया गया।
एक रात में 264 वारंटी गिरफ्तार
पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में 135 स्थायी वारंट और 129 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए। इसके अलावा 166 गुंडों और 168 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना थाटीपुर, भितरवार और गिजौर्रा में अवैध शराब के एक-एक प्रकरण, थाना घाटीगांव में अवैध हथियार का एक प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं सिरोल और बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में सट्टे के एक-एक मामले दर्ज किए गए। धारा 107/116 जाफौ के तहत चार प्रकरणों में 20 लोगों पर कार्रवाई की गई, जबकि आठ अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गईं।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए फरार बदमाशों, वारंटियों, गुंडों, हिस्ट्रीशीटरों और जिला बदर आरोपियों के घरों पर चेकिंग की। साथ ही बैंक एटीएम, होटल, लॉज, धर्मशाला और ढाबों की भी तलाशी ली गई। संदिग्ध वाहनों और मुंह बांधकर दोपहिया वाहन चलाने वालों की विशेष जांच की गई।

