एमपी में जातीय संघर्ष की ओर जा रहा है अंबेडकर विवाद
ग्वालियर. नये साल की शुरूआत में एक बार फिर अम्बेडकर विवाद गहरा रहा है। 1 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो जलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे लेकर जबरदस्त विरोध हुआ है। भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी सहित विभिन्न दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर करीब ढाई घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया गया।
पुलिस ने बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 7 जनवरी को सभी न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया। दरअसल, यह विवाद कोई नया नहीं है। ग्वालियर में पिछले एक साल से यह विवाद गर्माया हुआ है। अब इसकी आड़ में राजनीतिक और जातीय संघर्ष की स्थितियां पैदा की जा रही है। आखिर कैसे ग्वालियर में अंबेडकर विवाद शुरू हुआ और यह सुलझ क्यों नहीं रहा है।

