Newsमप्र छत्तीसगढ़

तिघरा बांध में र्प्याप्त जल है स्टोर, गर्मियों में नहीं होगी पेयजल की किल्लत

ग्वालियर. इस वर्ष हुई अच्छी वर्षा के चलते ग्वालियर शहर को आगामी गर्मियों में पेयजल संकट का सामना नहीं करना होगा। शहर के प्रमुख जलस्त्रोत तिघरा बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। जिससे नियमित जलापूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर तिघरा को पेहसारी और ककैटो बांध से पानी दिया जायेगा। यह दोनों बांध भी पूरी तरह से भरे हुए है। वर्तमान में तिघरा बांध में लगभग 3500 मिमियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी संग्रहित है। इसमें से प्रतिदिन करीब 19.96 एमसीएफटी पानी शहर को पेयजल के लिये सप्लाई किया जा रहा है।गर्मी के मौसम में पानी की मांग बढ़ने पर यह आपूर्ति बढ़कर लगभग 12एमसीएफटी प्रतिदिन तक पहुंच जाती है।
शहर में सितंबर तक के लिये जल उपलब्ध
जल विशेषज्ञों के अनुसार तिघरा बांध में मौजूद सितम्बर 2026 तक के लिये पानी उपलब्ध है। शहर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पर्याप्त है। वहीं, जून से मानसून की शुरूआत होने की संभावना है। जिससे वर्षा के दौरान तिघरा बांध के दोबारा लबालब होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि एक सदी से ज्यादा पुरान तिघरा बांध की अधिकतम जल भराव क्षमता को सुरक्षा वजहां से घटाकर अब 4200 से 4300 एमसीएफटी कर दिया गया है। जलस्तर में गिरावट आने की स्थिति में सांक नदी के माध्यम से पेहसारी, ककेटो और अपर ककैटो बांध से पानी लाने की वैकल्प्कि व्यवस्था भी की गयी है। तिघरा बांध में उपलब्ध 3500 एमसीएफटी पानी में से लगभग 3000 एमसीएफटी पानी पेयजल उपयोग के लिये लिया जा सकता है। इसके बाद बांध का डेड स्टोर शुरू हो जाता है। जिसका इस्तेमाल नहीं किया जाता।
पानी की नियमित सप्लाई को लेकर चिंता नहीं
नगर निगम के अपर आयुक्त प्रदीप तोमर ने बताया कि तिघरा बांध में पर्याप्त पानी उपलब्ध है और शहर को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ककैटो और पेहसारी बांध भी पूरी तरह भरे हुए हैं, जिससे जलापूर्ति को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है।आगामी छह महीनों में लगभग 2000 MCFT पानी की सप्लाई के बावजूद बारिश शुरू होने तक तिघरा बांध पूरी तरह खाली नहीं होगा। डेड स्टोर को मिलाकर करीब 1500 MCFT पानी शेष रहेगा। ऐसे में बारिश के मौसम में बांध को भरने के लिए केवल 2500 से 2800 MCFT पानी की आवश्यकता पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *