एलिवेटेड रोड के एग्जिट पूल के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों को अंतिम बार नोटिस
ग्वालियर. मुरैना लिंक रोड से लक्ष्मीबाई समाधिस्थल तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिये अब एक बार फिर अंतिम नोटिस दिये जायेंगे। यहां हजीरा पुल के पास बनी 21 दुकानें और छिद्दे का पुरा में 28 भवनों के अलावा अन्य एरिया में भी अतिक्रमण नहीं हट पायें है।
जिस वजह कई पिलर और एंट्री -एग्जिट लूप का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तो की गयी ।लेकिन इन दोनों प्वाइंट पर कार्यवाही शुरू ही नहीं हो सकी। अब एकबार फिर से कार्यवाही को ढील देते हुए अधिकारी फिर से सिर्फ नोटिस देने की तैयारी कर रहे है।
जबकि इन अतिक्रमणकारियों को सभी प्रकार के नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। वहीं, अब दूसरे चरण में गिरवाई से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक बन रहे एलिवेटेड रोड के लिए लश्कर क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही फरवरी तक शुरू होने की संभावना बताई जा रही है। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिनका समय पूरा होने के बाद कार्यवाई शुरू होगी।

