LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर-चंबल में बिक रहा मिलावटी पेट्रोल, वाहन खराब होने की शिकायतें

ग्वालियर. ग्वालियर-चंबल अंचल में पेट्रोल में मिलावट की शिकायतें सामने आई हैं। आरोप है कि कुछ पंपों पर पेट्रोल में पानी मिलाया जा रहा है। जिससे गाड़ियां खराब हो रही हैं। इन शिकायतों के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और नमूने एकत्र किए हैं। अंचल पहले से ही दूध, दही, पनीर और मसालों में मिलावट के लिए बदनाम रहा है।

बाइक के कार्बोरेटर को खोलते हुए मैकेनिक
शिकायतें कलेक्टर तक पहुंचीं तो जांच शुरू हुई
उपभोक्ताओं का भी मानना है कि पेट्रोल में पानी मिलाया जा रहा है। पिछले एक साल से ऐसी शिकायतें बढ़ गई हैं। शिकायतें कलेक्टर तक पहुंचीं तो जांच शुरू हुई। पेट्रोल पंपों से सेंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि जिले के पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयवीर सिंह का कहना है कि पेट्रोल में कभी भी पानी की मिलावट नहीं की जा सकती है। बारिश या कुछ अन्य समय को छोड़ दें तो पानी पेट्रोल में नहीं मिलाया जा सकता है।
लैब रिपोर्टों और कानूनी कार्रवाई के बिना सीधे कह पाना कठिन
कई जगहों पर जो तस्वीरें और नमूने सामने आए हैं, वे मिलावट की आशंका को बहुत मजबूत करते हैं, लेकिन प्रशासन की लैब रिपोर्टों और कानूनी कार्रवाई के बिना सीधे कह पाना कठिन है। बता दें कि जिले में 289 पेट्रोल पंप संचालित हैं। इनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के 107, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के 86, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 77, एस्सार के 10 और रिलायंस के 9 पंप शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *