दानाओली स्थित दुकान पर किये गये पथराव में बंद रहा बाजार

ग्वालियर. दानाओली बाजार में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान पर हमला कर दिया है। बदमाशों ने दुकान के शटर पर पथराव करते हुए धमकी दी है। घटना के विरोध में शुक्रवार को दानाओली बाजार की अधिकांश दुकानें बन्द रही। व्यापारियों ने पुलिस पर कार्यवाही में लापरवाही बरतने के आरोप लगाये है। दानाओली में फैनी की दुकान चलाने वाले व्यापारी दिनेश खंडलेवाल ने कहा है कि 13 दिसम्बर को बदमाशों ने पहले उनके भाई के साथ मारपीट की थी। जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ बेरहमी से मारपीठ की गयी थी। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आयी और 2 दिन तक आईसीयू में भर्ती रहना पड़ा था।
पीडि़त का कहना है कि मारपीट के दौरान बदमाश उनके भाई से सोने की चेन और लगभग 60 हजार रूपये भी छीन लिये गये। खंडेलवाल का आरोप है कि शिकायत लेकर जब वह कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय आपसी समझौते की सलाह दी है और बाद में दबाव पड़ने पर एफआईआर दर्ज की है। लेकिन उसमें लूट के आरोप को कमजोर दिया गया और एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि सोने की चेन कहीं गिर गयी, जिससे मामला कमजोर हो गया।
आधी रात को दुकान पर हमला, CCTV में कैद
व्यापारियों के अनुसार गुरुवार रात करीब 12:15 बजे चार बदमाश दिनेश खंडेलवाल की दुकान पर पहुंचे। दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। आरोप है कि बदमाशों ने बड़े पत्थरों से शटर तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने शुक्रवार को दानाओली बाजार बंद रखकर विरोध जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

