डीआरडीई में सीपी ग्राम पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
ग्वालियर रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना में 19 एवं 20 दिसंबर को सीपी ग्राम केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली) पर केंद्रित एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सी पी ग्राम पोर्टल भारत सरकार द्वारा लोक शिकायत समाधान हेतु जारी किया गया एक महत्त्वपूर्ण पोर्टल है जिससे भारत सरकार के समस्त मंत्रालय और विभाग जुड़े हुए हैं। इस पोर्टल का उद्देश्य लोक शिकायतों का त्वरित और विश्वसनीय समाधान करना है।
इस कार्यशाला में डीआरडीओ की देश भर में स्थित प्रयोगशालाओं से 80 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के आयोजन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ मुख्यालय नईदिल्ली से डॉ. संजय कुमार द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक) मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर जोर देते हुए लोक शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही इस कार्यशाला की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। उद्घाटन सत्र को ऑनलाइन माध्यम द्वारा डीआरडीओ के महानिदेशक (मानवसंसाधन) डॉ मयंक द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर डीआरडीई ग्वालियर के निदेशक डॉ मनमोहन परीडा ने अपने स्वागत भाषण में डीआरडीई के कार्य क्षेत्र और उपलब्धियों का विवरण देते हुए देश की समस्त प्रयोगशालाओं से पधारे वैज्ञानिक/प्रतिभागियों का स्वागत किया।
इसके पूर्व कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ मुकेश कुमार मेघवंशी ने कार्यशाला की रूपरेखा और गतिविधियों पर ब्यौरा प्रस्तुत किया। उद्घाटन सत्र के बाद आयोजित हुए तकनीकी सत्रों में कुल 06 व्याख्यान आयोजित हुए जिनमे कार्मिक निदेशालय डीआरडीओ मुख्यालय नईदिल्ली से पधारे वक्ताओं ने सी पी ग्राम पोर्टल के विभिन पहलुओं और कार्यप्रणालियों का विस्तार से परिचय दिया। वक्ताओं में सुश्री साधना पाठक, निशि श्रीवास्तव, गौरव चौधरी, रेड्डी ग्वाला एवं जगदीप शामिल थे। इस अवसर पर डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओ से पधारे 80 से अधिक प्रतिभागियों ने पारस्परिक संवाद के माध्यम से सी पी ग्राम पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।

