ग्वालियर व्यापार मेले में दिखेगा बीएसएफ का हार्स एवं डॉग शो
ग्वालियर – ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार सीमा सुरक्षा बल द्वारा हार्स एवं डॉग शो की प्रस्तुति दी जाएंगी। मेला प्राधिकरण को बीएसएफ की ओर से कार्यक्रम के आयोजन की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार अनेकों प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। इनमें कवि सम्मेलन भी शामिल है। एक फरवरी को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में विभिन्न रसों के ख्याति प्राप्त कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस बार मेले में वेदव्रत वाजपेयी लखनऊ, जोनी बैरागी धार, डॉ. विष्णु सक्सैना हाथरस, डॉ. कीर्ति काले दिल्ली, दिनेश दिग्गज उज्जैन, गौरव चौहान इटावा, दिनेश देशी घी शाजापुर, अमित शुक्ला रीवा, डॉ. श्री विनम्र सिंह प्रयागराज एवं डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ग्वालियर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेला में दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। अभी तक एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 2290 दुकानों का आवंटन किया जा चुका है।
समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम रहेंगे उपस्थित
ग्वालियर व्यापार मेले में दुकानदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए संभागीय आयुक्त ने एसडीएम अतुल सिंह को निर्देशित किया है कि वह समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए मेला प्राधिकरण के कार्यालय में बैठें। इसके चलते एसडीएम श्री अतुल सिंह प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

