गिट्टी व डस्ट के अवैध परिवहन में लिप्त दो डम्फर जब्त
ग्वालियर – खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खनिज विभाग की टीम ने बिजौली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर गिट्टी व डस्ट के अवैध परिवहन में लिप्त दो डम्फर जब्त किए हैं।
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए दोनों डम्फर पुलिस थाना बिजौली की अभिरक्षा में खेड़े कराए गए हैं। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

