LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में पुलिस को धमकाने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला, पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी

ग्वालियर. सड़कों पर कट्टा लेकर बाइक से घूम रहे और पुलिस के साथ हाथपाई करने वाले बदमाशों का आज पड़ाव थाना पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस जुलूस निकालते हुए आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर पहुंची। जहां घटना का सीन रिक्रिएशन किया गया। जहां बदमाश घटना स्थल पर सिर झुका कर चलते हुए नजर आए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते बुधवार को पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अपराधी अशोक जाटव और विजय उर्फ भेंड़ा हथियार लेकर घूम रहे हैं और कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि दोनों ही आदतन अपराधी भी हैं, इन पर कई मामले दर्ज भी हैं। सूचना मिलते ही पड़ाव थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने टीम गठित कर एसआई रोहित चौधरी, एचसी सुदीप और काॅन्स्टेबल शिव कुमार को अपराधियों का पीछा करने के लिए भेजा। जिसकी भनक अपराधियों को भी लग गई, वे पुलिस को आता देख मौके से भागने लगे। लगभग आधा घंटे तक पीछा करने के बाद शिंदे की छावनी पेट्रोल पंप के पास हड़बड़ाहट में उनकी गाड़ी फिसल गई। जिसके बाद पीछा कर रही पुलिस टीम ने धर दबोचा।
पुलिस को जान से मारने की धमकी दी
बदमाशों को पकड़ने के बाद ये बदमाश पुलिस से ही अकड़ गए थे और हाथपाई करने लगे थे। तभी एक बदमाश ने तो पुलिस को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। लेकिन आज वही बदमाश बीच बाजार में नजरें नीची कर सिर झुकाकर चलते हुए नजर आए। पुलिस में जब इन बदमाशों की तकदीर की तो उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी निकाल कर सामनेआए जिसमें एक अपराधी तो कुछ दिन पहले ही जेल से छठ कर बाहर आया था। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *